शराब पीने पैसे नहीं दिए तो घर में लगाई आगए दुकान में चढ़ाया ट्रैक्टर, आरोपी गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 8 मार्च। सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरका में दुकानदार से रंगदारी के साथ शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बिस्तर में आग लगाने और ट्रैक्टर से दुकान क्षतिग्रस्त कर देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र भदौरिया के नेतृत्व में बरका चौकी प्रभारी उनि संदीप नामदेव की टीम ने पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि फरियादी अशोक कुमार गुप्ता ने शिकायत की थी कि गांव के ही राहुल जायसवाल एवं ग्राम पेड़रा का सुनील वियार ने दुकान पर आकर रंगदारी की। उसे दौरान दुकान में मौजूद लड़के मिथलेश गुप्ता से शराब पीने के लिये पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर दोनों ने मिथिलेश के साथ मारपीट करते हुए घर में रखें बिस्तर में आग लगा दी। गुस्सा इतने में भी शांत नहीं हुआ वह दोनों घर जाकर ट्रैक्टर से वापस आए और दुकान व पास की एक गुमती को क्षतिग्रस्त कर दिए। शिकायत मिलने के बाद बरका चौकी प्रभारी संदीप नामदेव की टीम ने आरोपी राहुल जायसवाल पिता रामप्रसाद जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पुरैल व सुनील वियार पिता रामबली वियार उम्र 28 वर्ष निवासी पेड़रा को रात में गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि राहुल जायसवाल आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में आगजनी, हत्या, मारपीट, एनडीपीएक एक्ट के तहत चार से मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में उनि, संदीप नामदेव, एसके सोनवानी, पुष्पराज सिंह, माधव प्रताप सिंह, तरुण कुमार एवं मनीष ठाकुर, अभिषेक पाण्डेय, सावन मुजाल्दे, जितेन्द्र अहिरवार, उमेश पाठक शामिल रहे।

Next Post

गौ-हत्या के बाद प्रशासन की दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई

Sat Mar 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   आरोपियों के अवैध अतिक्रमण गिराए   आधा दर्जन मकान जमीदोज   नवभारत,न्यूज दमोह. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताबावड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह गर्भवती गाय की हत्या के बाद शनिवार को दूसरे दिन भी अवैध अतिक्रमण […]

You May Like