जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बेबाक परिचय, रिश्तों पर बनी सहमति

भोपाल। जवाहर चौक स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक-युवती तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से आए प्रत्याशियों ने मंच से बेबाकी के साथ अपना परिचय देते हुए आपसी सामंजस्य, विश्वास और धार्मिक प्रवृत्ति वाले जीवनसाथी की अपेक्षा जताई। अभिभावकों ने संस्कारवान बहू और परिवार को साथ लेकर चलने वाले दामाद पर जोर दिया।

रविवार होने से सम्मेलन स्थल पर भारी भीड़ रही और करीब 800 युवक-युवतियों ने परिचय दिया। दिनभर कुंडली मिलान, परिचय पुस्तिका के अवलोकन और रिश्तों पर चर्चा चलती रही, कई रिश्ते अंतिम चरण तक पहुंचे। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन देश का सर्वाधिक परिणाम देने वाला जैन परिचय सम्मेलन बन रहा है।

Next Post

रात की चेकिंग में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने मचाया हंगामा,पुलिसकर्मी को धक्का देकर हो गया फरार

Sun Dec 14 , 2025
इंदौर. सदर बाजार इलाके में रात्रि गश्त के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक कुख्यात बदमाश की तलाशी लेने पहुंचे पुलिसकर्मी को उसके साथियों ने घेर लिया. करीब एक दर्जन लोगों की मौजूदगी में बदमाश ने न सिर्फ पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया, बल्कि धक्का देकर मौके […]

You May Like