चेन्नई (वार्ता) भारत ने गुरुवार को पूल बी के अपने दूसरे मैच में ब्राजील को 4-0 से हराकर स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली । आज यहां खेले गये मुकाबले में वेलवन सेंथिलकुमार ने दुनिया के नंबर 183 पेड्रो मोमेटो को हराकर मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दी। भारत के नेशनल चैंपियन, जो पुरुषों की स्क्वैश रैंकिंग में 45वें स्थान पर हैं, शायद ही कभी मुश्किल में दिखे, क्योंकि उन्होंने शुरुआती मैच 3-0 (7-5, 7-2, 7-2) से जीत लिया।
भारत की 17 साल की अनाहत सिंह ‘टूर्नामेंट की सबसे कम उम्र की स्क्वैश खिलाड़ी’ ने दूसरे मैच में शांत प्रदर्शन किया। दुनिया की नंबर 28 भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी, जो अपने पहले वर्ल्ड कप में खेल रही हैं, ने 121वें नंबर की लॉरा सिल्वा को 3-0 (7-4, 7-0, 7-2) से आसानी से हरा दिया।
भारत के टॉप रैंक वाले पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी अभय सिंह, जो दुनिया में 29वें नंबर पर हैं, ने 86वें नंबर के डिएगो गोब्बी को 3-0 (7-3, 7-1, 7-1) से हराकर भारत की बढ़त को और बढ़ाया। अनुभवी जोशना चिनप्पा को मैच के आखिरी मुकाबले में वॉकओवर मिला।
भारत शुक्रवार को अपने क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
ब्राजील को हराकर भारत स्क्वैश वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में
