ग्वालियर में छह जगह रावण दहन, थाटीपुर पर नरेन्द्र सिंह ने किया दहन

ग्वालियर। ग्वालियर में गुरूवार देर रात फूलबाग मैदान पर बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। इससे पूर्व चल समारोह पूरे शहर में घूमता हुआ फूलबाग मैदान पहुंचा। यहां भगवान राम के किरदार को निभा रहे पात्र ने रावण सहित तीनों पुतलों में आग लगाई। रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतलों को बनाने में छह कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे थे।

इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग फूलबाग मैदान पर पहुंचे। यहां लोगों ने रावण दहन को अपने-अपने मोबाइल में कैद किया। शहर के लोग रावण दहन के दौरान सेल्फी लेते भी नजर आए।

ग्वालियर शहर में आज विजयादशमीं के अवसर पर शहर में छह स्पॉट पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। फूलबाग के अलावा थाटीपुर, डीडी नगर, शताब्दीपुरम एवं जीवाजी क्लब में भी रावण दहन किया गया। थाटीपुर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने रावण दहन किया। ग्वालियर में सबसे पुराना रावण दहन फूलबाग पर हुआ। यहां 77 वर्ष से रावण दहन होता चला आ रहा है। यह आयोजन पहले छत्री मैदान पर होता था। फूलबाग के अलावा शताब्दीपुरम में भी हजारों लोगों की मौजूदगी में 65 फीट का रावण दहन किया गया। इस दौरान सभी आयोजनों में काफी संख्या में शहर के लोग पहुंचे हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अपने स्तर पर ट्रैफिक डायवर्ट से लेकर पार्किंग तक के इंतजाम किए थे।

Next Post

मैनचेस्टर में यहूदी पूजा पर हमले में तीन लोगों की मौत

Thu Oct 2 , 2025
मैनचेस्टर 02 अक्टूबर (वार्ता) इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मैनचेस्टर में एक यहूदी पूजा स्थल पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और कथित हमलावर को गोली मार दी गई । ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस इस बात की पुष्टि करती है कि क्रम्पसॉल […]

You May Like