चार ब्रिज, कन्वेंशन सेंटर, स्टार्टअप पार्क के प्रस्ताव

आईडीए का बजट आज होगा पेश

इंदौर:आईडीए अपना सालाना बजट आज पेश करेगा. बजट में मुख्य रूप से स्टार्ट अप पार्क और कन्वेंशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव है. साथ शहर में गैर योजना मद से चार पुल बनाना भी प्रस्तावित किया है. पिछले साल आईडीए द्वारा करीब 1150 करोड़ का बजट पेश किया गया था.आईडीए वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट आज पेश करेगा. इस बार बजट में 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का प्रावधान किया गया है.

बजट में मुख्य रूप से तीस मंजिला स्टार्ट अप पार्क और 10 हजार साइट वाला कन्वेंशन सेंटर निर्माण का प्रस्ताव है. दोनों योजनाओं पर 4 सौ से 5 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान है. इसके अलावा आईडीए की टीपीएस योजनाओं के विकास पर 150 से 200 सौ करोड़ का प्रावधान रखा है. योजना 136 आरसीएम 04 प्लॉट पर  तीन और चार बेडरूम की बहुमंजिला इमारत निर्माण को स्वीकृति के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान है.

शहर में गांधी नगर, महू नाका चौराहे, बड़ा गणपति और मरीमता चौराहे पर गैर योजना मद से ब्रिज निर्माण किए जाएंगे. इसमें कुल बजट की 10 प्रतिशत राशि खर्च होगी. बड़ा गणपति ब्रिज का 22 करोड़ रुपए का टेंडर हो चुका है. इसके लिए आईडीए ने निगम को 10 करोड़ रुपए पानी, ड्रेनेज और स्ट्रॉर्म वॉटर लाइन शिफ्ट करने का भुगतान कर दिया है

Next Post

सरकारी लोन दिलाने के नाम ढाई लाख हड़पे

Wed Mar 26 , 2025
लोन विभाग का डीएसए बताकर लगाया चूना जबलपुर: ग्वारीघाट थाना अंतर्गत पीपी कॉलोनी निवासी एक युवक को लोन विभाग का डीएसए बताकर लोन दिलाने के नाम पर ढाई लाख रूपए की चपत लगा दी गई। पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस के मुताबिक शुभम राव 32 वर्ष […]

You May Like