
खंडवा। कोटवाड़ा–सतवाड़ा मार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक कार और स्कूल बस की जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित बच गए।
कार और स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। स्कूल बस के सामने के कांच टूटकर बिखर गए।
कार में सवार थे पिता-पुत्र
कार में कुणाल और उनके पिता अशोक सेन सवार थे। घटना में कार चालक कुणाल को चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। अशोक सेन सुरक्षित हैं।
स्कूल बस में 9 बच्चे थे, सभी सुरक्षित
बस में कुल 9 बच्चे यात्रा कर रहे थे।
किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित दूसरी बस में बैठाकर स्कूल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों की तेज गति के कारण टक्कर हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को थाने ले जाया गया। मामले की जांच जारी है। तेज रफ्तार के कारण बड़ा हादसा टलते-टलते बच गया।
