स्कूल के लिए निकली दो बहनों का अपहरण

जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत इमलिया पिपरिया में स्कूल के लिए निकली दो बहनों का संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक इमलिया पिपरिया आधारताल निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी और 14 वर्षीय भतीजी दोनों सुबह करीब 10 बजे सरस्वती स्कूल पनागर जाने के लिये घर से निकली थी जो वापिस नहीं आई।

चिंतित परिजनों ने पहले अपने स्तर पर पतासाजी की। दोनों लड़कियों की आसपास, पडोस मोहल्ले एवं नजदीकी रिश्तेदारियों में पतासाजी की परतु उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद परिजन थाने पहुुंचे और आशंका जाहिर की कोई अज्ञात व्यक्ति दोनों नाबालिक लड़कियों को बहला- फुसलाकर कहीं भगा ले गया है।
रांझी से बालिका गायब
रांझी में रहने वाली 13 वर्षीय बालिका घर से बिना बताए कहीं चले गई। परिजनों ने अपने स्तर पर पतासाजी की जब उसका पता नहीं चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर संदेह जाहिर किया कि अज्ञात व्यक्ति बालिका को बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है।

Next Post

तीतर मारने डाला जहर, खाने से आठ बकरा-बकरियों की मौत

Fri Dec 12 , 2025
जबलपुर: चरगवां थाना क्षेत्र में तीतर मारने डाले गए जहर का सेवन कर से आठ बकरा- बकरियों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने जहर डालने वाले दो लोगों के खिलाफ गुरूवार को एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस के मुताबिक सुनील रजक निवासी ग्राम दपकिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई […]

You May Like