नमकीन के पास चल रहे थे कॉकरोच, मिलेे कई मकड़ी के जाले

जबलपुर। खाद्य विभाग की संभागीय उड़नदस्ता की टीम भरतीपुर दुर्गा मंदिर के पास स्थित दुर्गा स्वीट्स के गोदाम में छापा मारने बुधवार को पहुंची तो टीम के होश उड़ गए। जांच दल ने मौके पर देखा कि नमकीन के पास कई कॉकरोच चल रहे थे, मिठाईयां बनाने का रॉ मटेरियल जमीन पर रखा था, मकड़ी के जाले लगे हुए थे और साथ ही तेल के बर्तन में मोटी काली परत जमी हुई थी। जानकारी के अनुसार टीम ने नमूने जब्त करते हुए कार्यवाही आगे बढ़ाई है और दुर्गा स्वीट्स के गोदाम संचालक को जमकर फटकार लगाई है। जांच दल ने जो देखा उससे तो साफ था कि शहरवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए यहां मिठाईयां, नमकीन बनाए जा रहे थे। अधिकांशत: देखा गया है कि खाद्य विभाग की टीम त्यौहारी सीजन में ही मिठाई बनाने के गोदामों में जाकर छापामार कार्रवाई करती है लेकिन निगमायुक्त के निर्देश पर इस बार त्यौहारी सीजन के अलावा भी गठित किए की गई संभागीय उड़नदस्ता की टीम सक्रिय रही है जिसका नतीजा था भरतीपुर के दुर्गा स्वीट्स के गोदाम में गंदगी की पोल खुल गई। बिना लाइसेंस के बन रहीं थीं मिठाईयां जानकारी के अनुसार जांच दल को मौके से मिठाई बनाने, नमकीन बनाने का लाइसेंस नहीं मिला है। अमले ने संचालक व स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि मिठाई, नमकीन निर्माण बंद कर दिया जाए और लाइसेंस के लिए एप्लाई किया जाए इसके साथ ही गोदाम की सारी गंदगी साफ की जाए। अमले ने ये भी स्पष्ट किया कि जब लाइसेंस बनेगा उसके बाद ही मिठाई या अन्य खाद्य सामग्री बनाने का काम यहां शुरू किया जाए।

Next Post

प्रभु श्रीराम के आदर्श हमेशा ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें: मोदी

Wed Dec 10 , 2025
नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ की सूची में शामिल किये जाने का स्वागत करते हुए प्रभु श्रीराम से लोगों का मार्गदर्शन करने की कामना की है। श्री मोदी ने बुधवार को इस […]

You May Like