भाजपा मनाएगी पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म शताब्दी वर्ष – श्रीमती खंडेलवाल

नीमच। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपाई की जन्मजयन्ती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस बार पार्टी ने यह तय किया है की अटल जी के जन शताब्दी वर्ष होने के उपलक्ष में पार्टी जिला ,मंडल व शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर अटल जी के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचायेगी। जिला भाजपा कार्यालय तपोभूमि से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपाई जी का कार्यकाल एक स्वर्णिम कार्यकाल रहा है वे करोडो भाजपा कार्यकर्ताओ के प्रेरणास्त्रोत है पार्टी ने उनका जन्मशताब्दी वर्ष मानाने का जो संकल्प लिया है वह स्वागत योग्य है।

कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए श्रीमति खंडेलवाल ने कहा की भाजपा द्वारा 14 जनवरी से 14 फरवरी तक अटल स्मृति संग्रह कार्यक्रम आहूत है जिसमे अटल जी के साथ कार्य कर चुके कार्यकर्ताओ से मंडल स्तर पर भेट कर उनकी स्मृति साझा की जाएगी एवं अटल जी द्वारा उक्त कार्यकर्त्ता को दिए गए स्मृति चिन्ह जैसे अटल जी का उनके नाम पत्र , अटल जी भेट के दौरान के स्मृति , पुरूस्कार , कोई कविता,लेख आदि का संग्रह किया जायेगा 7 इसी प्रकार 15 $फरवरी से 15 मार्च तक अटल विरासत अभियान कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमे अटल जी के कार्यकाल के दौरान जनहितकारी योजनाओ के लाभान्वित परिवारो के सम्मलेन आयोजित होंगे जो शक्तिकेंद्र स्तर पर होंगे 7 एवं इसी प्रकार पुरे वर्ष भर भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपाई जी के जन शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।

श्रीमती खंडेलवाल ने बताया की पूर्व प्रधानमत्री श्री अटलबिहारी वाजपाई जी के जन्म शताब्दी पर आयोजित पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए जिले व् मंडल स्तर पर टोलियों का गठन किया गया है जिसमे जिलास्तर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कटारिया को संयोजक ,श्री आश्विन सोनी मनासा व् दीपक मूंदड़ा जावद को सह-संयोजन ,योगेश राजोरा मिडिया प्रभारी एवं नरेन्द्र सिंह झाला को सोशल मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी है।

Next Post

पानी की मोटर चोर गिरोह धराया

Sat Feb 1 , 2025
एसपी के निर्देशन में ठीकरी पुलिस ने की कार्रवाई, चोर गिरोह का किया पर्दाफाश   बड़वानी/अंजड़, (नवभारत)। एसपी जगदीश डावर द्वारा क्षेत्र में चोरों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अनुपालन में एसपी जगदीश के निर्देशन […]

You May Like