चलती बस में महिला का नर्सों ने कराया सुरक्षित प्रसव, मां और नवजात दोनों स्वस्थ्य

सीधी। जिले में मझौली अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने चलती बस में एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। यह महिला सिंगरौली जिले के निगरी की रहने वाली थी और सीधी से कुसमी जा रही थी। सोमवार को

शाम करीब 6:30 बजे महिला को डोल और बरमबाबा के बीच जंगल क्षेत्र में अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई। उसी बस में स्वास्थ्य विभाग की पांच नर्सिंग स्टाफ मौजूद थीं, जो गेट कीपर्स प्रशिक्षण से लौट रही थीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मझौली की नर्स अंजलि गुप्ता और

सीएचओ नेहा साकेत ने तुरंत महिला की जांच की। उन्होंने तय किया कि महिला को अन्य स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाना जोखिम भरा हो सकता है। बिना समय गंवाए, दोनों नर्सों ने बस में ही सुरक्षित प्रसव कराने का निर्णय लिया। यात्रियों को पीछे हटने और गोपनीयता बनाए रखने के लिए पर्दे की व्यवस्था की गई। सीमित संसाधनों के बावजूद नर्सों ने पूरी सतर्कता और कुशलता के साथ महिला का प्रसव कराया।गोपनीयता बनाए रखने के लिए पर्दे की व्यवस्था की गई। सीमित संसाधनों के बावजूद, नर्सों ने पूरी सतर्कता और कुशलता के साथ महिला का प्रसव कराया। कुछ ही देर में महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद नर्सों ने तुरंत मझौली के बीएमओ डॉ. संदीप शुक्ला को सूचना दी। उनके निर्देशानुसार मां और नवजात को एंबुलेंस से सिंगरौली अस्पताल भेजा गया, जहां मंगलवार को उनका आगे का उपचार जारी है। दोनों को पूरी तरह स्वस्थ है। बस में मौजूद अन्य यात्रियों ने नर्सों के इस कार्य की सराहना की।

इनका कहना है-

चलती बस में सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण था। नर्सिंग स्टाफ के साहस और समर्पण की सराहना की जानी चाहिए।

डॉ. संदीप शुक्ला , सीबीएमओ

Next Post

लूट का एक आरोपी गिरफ्तार

Tue Dec 9 , 2025
सागर। सागर जिला मुख्यालय के मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त की गई है। फरियादिया निवासी विवेकानंद वार्ड, ग्यादीन तिराहा ने पति नीलेश साहू के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पति के साथ […]

You May Like