16 से लगेगा खरमास, एक माह तक नहीं होंगे शादी ब्याह

ग्वालियर: आगामी 16 दिसंबर को सूर्य के वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश के साथ खरमास शुरू होगा। खरमास के दौरान विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होंगे। कथा, पूजा-प्रवचन और धार्मिक अनुष्ठान होते रहेंगे। खरमास लगने से पहले कल पूर्णिमा मनाई गई थी। इसके बाद पौष माह की अगली पूर्णिमा 2 और 3 जनवरी को रहेगी।
इसी दिन माघ स्नान प्रारंभ होगा और लोग पवित्र नदियों में स्नान-दान पुण्य करेंगे।

16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास रहेगा। इसके बाद मांगलिक कार्य शुरू होंगे। विवाह केवल शुक्र ग्रह के उदित होने के बाद 4 फरवरी से ही संभव होंगे। पूर्णिमा के अलावा 8 दिसंबर (गणेश चतुर्थी) और 15 दिसंबर (सफला एकादशी) भी शुभ दिन माने गए हैं। ज्योतिष के अनुसार, 4 फरवरी को गुरुवार होने से पूर्णिमा का होना शुभ रहेगा। ग्वालियर के सनातन धर्म मंदिर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के अलावा कई जगह भगवान सत्यनारायण की कथा कराई जाएगी। शाम को महिलाएं दीपदान करेंगी

Next Post

अवैध गैस रिफलिंग सेंटर पर पुलिस का छापा

Fri Dec 5 , 2025
8 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त, एक गिरफ्तार जबलपुर: गोहलपुर पुलिस ने अमखेरा बस्ती न. 2 में अवैध गैस रिफलिंग सेंटर पर छापा मार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही मौके से 8 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक […]

You May Like