सीहोर। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सोमवार को भी नहीं हो सकी. पिछली बार की तरह इस बार भी बैठक में प्रतिनिधियों के बैठने से सीईओ ने मना कर दिया, जिसके बाद सभी सदस्य बैठक का बहिष्कार करके बाहर चले गए. ऐसे में कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक नहीं हो सकी. हालांकि जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि मैंने बैठक में निर्वाचित सदस्यों को ही शामिल होने के लिए कहा है. जबकि सदस्यों के साथ प्रतिनिधि भी बैठक में आ गए थे. मेरे प्रतिनिधियों को मना करने पर सदस्य भी कक्ष से बाहर निकल गए. इधर बैठक के बाद सभी सदस्य और प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष के कक्ष में बैठकर चर्चा करते रहे. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यदि अगली बार फिर ऐसा हुआ तो जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
अन्य महिला सदस्यों के साथ उनके प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन सभी प्रतिनिधियों को बैठक कक्ष से बाहर जाने के लिए कहा. इसके बाद सभी सदस्य भी प्रतिनिधियों के साथ बैठक छोड़कर बाहर निकल गए. इस कारण बैठक नहीं हो सकी. इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले भी प्रतिनिधि दर्शक दीर्घा में बैठते आए हैं. इसके साथ ही ग्रामीण अंचल से कई सरपंच भी जिला पंचायत की बैठक देखने आते हैं, जिन्हें दर्शक दीर्घा में बैठकर बैठक की कार्रवाई देखने का मौका दिया जाता रहा है, लेकिन जब से डॉ. नेहा जैन जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदस्थ हुई हैं, हमारे प्रतिनिधियों को भी दर्शक दीर्घा में बैठने नहीं दिया जाता है. जब विधानसभा और लोकसभा में दर्शक दीर्घा होती है तो फिर जिला पंचायत की बैठक की कार्रवाई दर्शक क्यों नहीं देख सकते हैं…?
सोमवार को होने वाली पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में सदस्यों की संख्या कम थी. कोरम नहीं होने की वजह से बैठक नहीं हो सकी. जो सामान्य समिति के सदस्य ही शामिल होने का प्रावधान है. इस प्रावधान का सभी को पालन करना जरूरी है.
डॉ. नेहा जैन,
सीईओ, जिला पंचायत