भोपाल: रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक की जैकेट की जेब में रखा 45 हजार रुपये का मोबाइल फोन और डेढ़ हजार रुपये कीमत के इयरबड चोरी हो गई. जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार शुधांशु कुशवाहा मूलत: जिला सिवान बिहार का रहने वाला है. रेवांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में वह मैहर से रानी कमलापति स्टेशन की यात्रा कर रहा था. इस दौरान उसने अपना मोबाइल फोन और इयरबड जैकेट की जेब में रखा था.
रानी कमलापति स्टेशन पर उतरने के दौरान भीड़भाड़ के बीच किसी ने उसकी जेब से मोबाइल और इयरबड चोरी कर लिये. चोरी गए सामान की कुल कीमत 46 हजार पांच सौ रुपये बताई गई है. इसी प्रकार बीना जिला सागर निवासी गोपी कुमार पिछले दिनों मेमो एक्सप्रेस में भोपाल से बीना की यात्रा कर रहे थे. भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढऩे के दौरान किसी ने उनकी जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है. जीआरपी ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
खुले मकान से युवक का लैपटाप चोरी
अशोका गार्डन थानांतर्गत विनायक होम्स में रहने वाले मनोज मालवीय के खुले मकान से चोर एक लैपटाप और एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए. चोरी गए सामान की कीमत 43 हजार रुपये बताई गई है. घटना शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे होना बताई गई है. इसी प्रकार बिलखिरिया थानांतर्गत ग्राम अमझरा में रहने वाले प्रीतम ठाकुर ने रात के समय अपनी पल्सर बाइक घर के सामने खड़ी की ओर अंदर जाकर सो गए. अगले दिन सुबह देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी. आसपास तलाश करने पर भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.