गढ़वाल जीती, तरुण संघा ने डीएफसी को हैरान किया

नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) प्रनंजय सिँह के बेहतरीन गोल की मदद से गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब ने वाटिका फुटबाल क्लब को 2-1 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में खराब फार्म के सिलसिले को समाप्त कर पूरे अंक अर्जित किए।
आज यहाँ अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली फुटबाल क्लब को तरुण संघा के विरुद्ध कड़ा पसीना बहाना पड़ा। लेकिन होकीप के गोल से बढ़त लेने के बावजूद बढ़त कायम रखने में नाकाम रहा। तरुणसंघा के प्लेयर ऑफ़ द मैच बदलू खिलाड़ी आनंद कुमार ने बेहतरीन रन के साथ गोल भेद कर प्रतिद्वन्दवी के अरमानों पर पानी फेर दिया। मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
गढ़वाल और वाटिका के मध्य खेला गया मैच उतार चढाव वाला रहा लेकिन वाटिका को आसान मौके गँवाने की कीमत चुकानी पड़ी। हालांकि संदीप के सातवें मिनट के गोल से गढ़वाल ने बढ़त बनाई लेकिन सात मिनट बाद अनमोल अधिकारी ने हिसाब चुकता कर दिया। अंततः प्लेयर ऑफ़ द मैच प्रणजय सिँह ने विजयी गोल जमा कर गढ़वाल की जीत पर मुहर लगा दी। गढ़वाल इस जीत के साथ मुख्य धारा में लौट आई है। उसके 11 मैचों में 19 और वाटिका के 10 मैचों में 13 अंक बने हैं। तरुण संघा के विरुद्ध महत्वपूर्ण अंक गँवाने वाली डीएफसी के 10 मैचों में 19 और तरुण संघा के 11 मैचों में 10 अंक बने हैं।
फाइनल मुकबला बुधवार को अम्बेडकर स्टेडियम पर खेला जाएगा।

Next Post

हॉकी इंडिया का एफआईएच कोचिंग कोर्स शुरु

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) हॉकी इंडिया का कोचिंग में करियर बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए 16 दिसंबर से एफआईएच बैच वन, टू और थ्री कोचिंग कोर्स शुरु होगा। हॉकी इंडिया ने आज कहा कि 16 दिसंबर […]

You May Like