इंदौर: बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और नागरिकों को सतर्क बनाने के उद्देश्य से इंदौर पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। रविवार को जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने साइबर अपराधों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में करीब 120 इंजीनियर्स, उनके परिवारजन और बच्चों ने भाग लिया.
दंडोतिया ने बैंकिंग और फाइनेंशियल फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध और डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर फ्रॉड की वास्तविक केस स्टडीज़ साझा कीं. उन्होंने डिजिटलअरेस्ट जैसे नए फ्रॉड के तरीकों के बारे में बताया, जहां अपराधी नकली पुलिस अधिकारी, सीबीआई, या ईडी बनकर डराने वाले कॉल करते हैं. जागरूकता ही सुरक्षा कार्यशाला में प्रतिभागियों को बताया गया कि ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल लेन-देन की बढ़ती प्रवृत्ति के साथ सतर्कता और जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है.