अवैध गैस रिफलिंग सेंटर पर पुलिस का छापा

8 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त, एक गिरफ्तार
जबलपुर: गोहलपुर पुलिस ने अमखेरा बस्ती न. 2 में अवैध गैस रिफलिंग सेंटर पर छापा मार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही मौके से 8 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक बडा कमर्शियल सिलेण्डर, 1 छोटा सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक तराजू रिफिलंग मोटर रेग्यूलेटर जप्त किया गया।

टीआई रीतेश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अमखेरा बस्ती न. 2 में जीएस सेल्स दुकान में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफ्लिंग कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर बंसत लाल गुप्ता 53 वर्ष निवासी बस्ती न. 1 अमखेरा को पकड़ा गया। दुकान में चैक करने पर 8 घेरेलू गैस सिलेण्डर, 1 बडा कर्मशियल सिलेण्डर, 1 छोट सिलेण्डर, रिफिलिंग मोटर, 2 रेग्यूलटर इलैट्रानिक मशीन रखी मिली।

इलेक्ट्रानिक मशीन के उपर रखे छोटे सिलेण्डर से रेग्यूलेटर का एक पाईप लगा था एवंदूसरा पाईप घरेलू गैस सिलेण्डर से लगा था जिससे गैस रिफिलंग की जा रही थी जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर स्वयं अवैध रूप से गैस सिलेण्डर रिफिलंग करना स्वीकार करते हुये दुकान भाई की होना बताया।

Next Post

प्रधान न्यायाधीश के बंगले में निकला सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा

Fri Dec 5 , 2025
श्योपुर: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कपिल मेहता के सरकारी बंगले में एक विशाल सांप देखा गया। बंगले के स्टाफ ने सांप को देखते ही श्योपुर रेंजर को इसकी सूचना दी। वीआईपी निवास से जुड़ा मामला होने के कारण वन विभाग ने तुरंत एक टीम मौके पर भेजी। सूचना मिलने […]

You May Like