प्रधान न्यायाधीश के बंगले में निकला सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा

श्योपुर: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कपिल मेहता के सरकारी बंगले में एक विशाल सांप देखा गया। बंगले के स्टाफ ने सांप को देखते ही श्योपुर रेंजर को इसकी सूचना दी। वीआईपी निवास से जुड़ा मामला होने के कारण वन विभाग ने तुरंत एक टीम मौके पर भेजी। सूचना मिलने पर वन विभाग के स्नेक रेस्क्यू प्रभारी दीपक बाथम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तकनीकी उपकरणों का उपयोग कर क्षेत्र की घेराबंदी की और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

दीपक बाथम ने कुछ ही मिनटों में सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। सांप का आकार काफी बड़ा था, जिससे बंगले के कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया था। रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ने के बाद उसे एक सुरक्षित डिब्बे में रखा और तुरंत जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मौसम में बदलाव और ठंड की शुरुआत के कारण सांप अक्सर गर्म स्थानों की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं।

You May Like