गांव के दो घर में लगी आग, गेहूं-खाद से लेकर दो कारें जलकर हुई राख

इंदौर: चंदन नगर थाना क्षेत्र के नंदलाय गांव में शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे के लगभग लगी आग ने दो सगे भाइयों का पूरा घर-परिवार उजाड़ दिया. पास-पास बने दोनों मकानों में अचानक भड़की लपटों ने देखते ही देखते लाखों का सामान, अनाज, खाद और दोनों भाइयों की कारों को राख कर दिया. फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करना पड़ी.

फायर ब्रिग्रेड के बालकराम ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे गांव में अचानक धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सबसे पहले राजेश पिता मदन सिंह के घर में आग लगी थी, जिसकी तेज लपटों ने कुछ ही मिनटों में बगल में स्थित उनके भाई संतोष के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया.

आग इतनी विकराल थी कि बचाव दल को कई बार पानी की धार बदलनी पड़ी. अग्निकांड में घरों में रखा घरेलू सामान, मोटर मशीनें, करीब 25 क्विंटल गेहूं और 10 क्विंटल खाद पूरी तरह जलकर राख हो गए. दोनों भाइयों के घरों के आंगन में खड़ी दो कारें भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गईं. आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है.

Next Post

बीजेपी विधायक दल: सीएम सहित वरिष्ठ नेताओं ने महापुरुषों को किया नमन

Fri Dec 5 , 2025
भोपाल: शुक्रवार को आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल, मध्यप्रदेश शासन के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तथा उप मुख्यमंत्री […]

You May Like