इंदौर:छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में देर रात घरेलू विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता 35 वर्षीय सपना कोली उर्फ लिमका निवासी माली मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा कार्तिक देर रात गरबा देखकर घर लौटा था.
इसी बात पर पति रवि कोली ने बेटे को डांटना शुरू कर दिया और उसके सामने रखी थाली फेंक दी. जब सपना ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की तो आरोपी पति ने सब्जी काटने वाले पत्तीनुमा चाकू से उस पर हमला कर दिया. हमले में सपना के बाएं हाथ पर चोट आई और खून निकलने लगा. पुलिस ने आरोपी रवि कोली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
