घरेलू विवाद में पत्नी पर चाकू से हमला

इंदौर:छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में देर रात घरेलू विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता 35 वर्षीय सपना कोली उर्फ लिमका निवासी माली मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा कार्तिक देर रात गरबा देखकर घर लौटा था.

इसी बात पर पति रवि कोली ने बेटे को डांटना शुरू कर दिया और उसके सामने रखी थाली फेंक दी. जब सपना ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की तो आरोपी पति ने सब्जी काटने वाले पत्तीनुमा चाकू से उस पर हमला कर दिया. हमले में सपना के बाएं हाथ पर चोट आई और खून निकलने लगा. पुलिस ने आरोपी रवि कोली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

Next Post

ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा पलटा, पांच घायल

Thu Sep 25 , 2025
जबलपुर:बरेला थाना अंतर्गत गुलमोहर ग्रींस के पास ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया। हादसे मेंं पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक सुरेश कुमार बर्मन 38 वर्ष निवासी चेरीताल कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मनेरी फैक्ट्री में गाडी खाली करने की ठेकेदारी करता है। बुधवार […]

You May Like