मणिपुर ने कोलंबिया को हराकर पोलो इंटरनेशनल ट्रॉफी जीती

इंफाल, 29 नवंबर (वार्ता) इंडिया बी (मणिपुर) ने शनिवार को खचाखच भरे ऐतिहासिक इंफाल पोलोग्राउंड (मापाल कांगजेइबुंग) में एक रोमांचक मैच में कोलंबिया को 8-5 से हराकर प्रतिष्ठित 15वीं मणिपुर पोलो इंटरनेशनल ट्रॉफी जीती।

मणिपुर के गवर्नर अजय कुमार भल्ला ने क्लोजिंग सेरेमनी में शिरकत की और ट्रॉफी सौंपी। फर्स्ट लेडी के साथ, गवर्नर ने इंडिया बी (मणिपुर) और कोलंबिया के बीच पुरुषों के इंटरनेशनल पोलो टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मैच देखा, जिसमें होम टीम ने 8-5 के स्कोर के साथ शानदार जीत हासिल की।

गवर्नर ने पहली बॉल फेंककर औपचारिक रूप से मैच की शुरुआत की, जिससे एक रोमांचक और दिलचस्प मुकाबले की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी और उत्साही भीड़ उमड़ी।

गवर्नर ने 15वें मणिपुर पोलो इंटरनेशनल 2025 का स्मारिका भी जारी किया, जिसमें टूर्नामेंट के महत्व और पोलो को उसके जन्मस्थान में बढ़ावा देने में इसके योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस इवेंट ने न सिर्फ़ खिलाड़ियों की कॉम्पिटिटिव स्पिरिट और डिसिप्लिन को दिखाया, बल्कि मणिपुर की रिच घुड़सवारी परंपरा को भी दिखाया, जिसे मॉडर्न पोलो का गढ़ माना जाता है।

यूनाइटेड स्टेट्स, कोलंबिया, इंडियन पोलो एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ जैसी इंटरनेशनल टीमों के हिस्सा लेने से टूर्नामेंट को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिली, जिससे इसकी इज़्जत बढ़ी और कल्चरल और स्पोर्ट्स का लेन-देन बढ़ा।

दो साल के ब्रेक के बाद मणिपुर पोलो इंटरनेशनल की वापसी को गवर्नर की लीडरशिप में नए मकसद और एनर्जी के साथ एक नई शुरुआत के तौर पर देखा गया। फाइनल के बाद, गवर्नर और फर्स्ट लेडी ने विजेताओं और हिस्सा लेने वाली टीमों को इनाम और सर्टिफिकेट दिए, और उनके स्किल, स्पोर्ट्समैनशिप और खेल के प्रति कमिटमेंट की तारीफ की।

मणिपुर पोनी सोसाइटी के प्रेसिडेंट, सीनियर अधिकारियों और आम लोगों समेत कई जाने-माने लोग सेरेमनी में शामिल हुए और राज्य के सबसे बड़े पोलो इवेंट के खत्म होने का जश्न मनाया।

 

Next Post

प्रणील शर्मा ने एकल और युगल खिताब जीते

Sat Nov 29 , 2025
नयी दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) राउंडग्लास टेनिस अकादमी के एथलीटों ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) वर्ल्ड जूनियर्स टेनिस टूर जे100 नई दिल्ली टूर्नामेंट में खिताबों की क्लीन स्वीप पूरी की। उन्होंने यहां डीएलटीए टेनिस स्टेडियम में सिंगल्स और डबल्स दोनों टाइटल जीते। प्रणील शर्मा ने साथी अकादमी खिलाड़ी आश्रव्य मेहरा […]

You May Like