प्रणील शर्मा ने एकल और युगल खिताब जीते

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) राउंडग्लास टेनिस अकादमी के एथलीटों ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) वर्ल्ड जूनियर्स टेनिस टूर जे100 नई दिल्ली टूर्नामेंट में खिताबों की क्लीन स्वीप पूरी की। उन्होंने यहां डीएलटीए टेनिस स्टेडियम में सिंगल्स और डबल्स दोनों टाइटल जीते। प्रणील शर्मा ने साथी अकादमी खिलाड़ी आश्रव्य मेहरा के खिलाफ एक रोमांचक फाइनल में लड़कों का सिंगल्स खिताब जीता और आदित्य मोर के साथ मिलकर डबल्स खिताब भी जीता।

सिंगल्स फाइनल में, पांचवीं सीड प्रणील ने तीसरी सीड आश्रव्य को तीन सेट के रोमांचक मुकाबले में 6-3, 1-6, 7-6 (8-6) से हराया। इसके बाद प्रणील ने आदित्य मोर के साथ मिलकर टॉप सीड तविश पाहवा और समर्थ सहिता को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया।

प्रणील ने सेमीफाइनल में चौथी सीड व्रज गोहली को 6-4, 6-1 से हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड आराध्या क्षितिज को 7-6, 3-1 (रिटायर्ड) से हराया। दूसरे राउंड में, उन्होंने शिवतेज सिरफुले को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया और पहले राउंड में रोहित गोबीनाथ को आसानी से 6-4, 6-1 से हराया।

दूसरे फाइनलिस्ट, आश्रव्य ने पहले राउंड में शौर्य स्वरूप को 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में कजाकिस्तान के मंसूर सैनोव से मुकाबला तय किया, जिन्हें उन्होंने आसानी से 6-0 (रिटायर्ड) से हराया। इसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में तविश पाहवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया और सेमीफाइनल में टॉप सीड समर्थ सहिता को 7-6, 6-0 से हराया।

डबल्स कैटेगरी में प्रणील और आदित्य ने पहले राउंड में अहान मिश्रा और ओम हिरेन ठक्कर पर 6-2, 6-2 से आसान जीत हासिल की और फिर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल दोनों में वॉकओवर मिला, क्योंकि दोनों विरोधी मैच से पहले ही रिटायर हो गए थे।

 

Next Post

पुलिस ने एकदिवसीय मैच के टिकट ब्लैक करने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Sat Nov 29 , 2025
रांची, 29 नवंबर (वार्ता) पुलिस ने जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले एकदिवसीय मैच से एक दिन पहले गैर-कानूनी तरीके से मैच की टिकट बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, धुर्वा पुलिस को मिली एक सूचना के […]

You May Like