भिण्ड, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मिहोना थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
भिण्ड जिले के मिहोना के वार्ड क्रमांक 15 निवासी अवधेश सिंह कुशवाहा एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में गणित पढ़ाता था, जबकि पीड़िता वहां अंग्रेजी की शिक्षिका थी। दोनों के बीच करीब एक साल तक प्रेम संबंध चला। अवधेश ने युवती को अविवाहित बताते हुए शादी का झांसा दिया। इसी विश्वास में आकर 9 दिसंबर को युवती उसके साथ चंडीगढ़ चली गई।
जहॉँ अवधेश ने एक प्राइवेट प्रिंटिंग प्रेस में काम करना शुरू किया और दोनों साथ रहने लगे। जब युवती ने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी टालमटोल करने लगा। सख्ती से पूछने पर उसने कबूल किया कि उसकी शादी छह साल पहले ही हो चुकी है। यह सुनकर युवती ने उसे छोड़ने का फैसला किया और वापस अपने घर मिहोना लौट आई।
इस मामले में युवती के लापता होने पर उसके परिजनों ने मिहोना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घर लौटने के बाद युवती ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और अवधेश के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बंधक बनाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया।
भिण्ड जिले के मिहोना थाना प्रभारी विजय केन ने आज यहां बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कल प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।