सौदागर के साथ नशे इंजेक्शन का जखीरा पकड़ाया

जबलपुर: क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात नशे के सौदागर को धरदबोचा। जिसके कब्जे से नशीले इंजेक्शन का जखीरा पकड़ा गया। इसके बाद तस्कर को क्राइम ब्रांच ने आगे की कार्रवाई के लिए घमापुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी ने बताया कि शैलेश मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने घमापुर क्षेत्र अंतर्गत मरघटाई में दबिश देकर अजय बंशकार पिता सरगी मंगल वंशकार 40 वर्ष निवासी भोला नगर झंडा चौक थाना हनुमान ताल को पकड़ा। जिसके कब्जेसे 55 नशीले इंजेक्शन जिसमें 30 फेनिरामिन मैलेट एवं 25 ब्यूप्रेनॉरफिन एवं इंजेक्शन बिक्री के 1150 रुपए नगद मिले आरोपी के खिलाफ थाना घमापुर मेंं आगे की कार्यवाही की गई।

Next Post

पलक झपकते ही शातिर चोर कर देता था मोबाइल पार

Sat May 17 , 2025
जबलपुर: क्राइम ब्रांच ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से आधा दर्जन चोरी के मोबाइल जब्त किए गए है। पकड़ा चोर रेल्वे स्टेशन से यात्रियों और उनके परिजनों के मोबाइल पलक झपकते ही पार कर देता था। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि […]

You May Like