नई दिल्ली, 05 दिसंबर, 2025: अमेरिका ने अगले साल 2026 में मियामी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से दक्षिण अफ्रीका को बाहर रखने का फैसला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका की सरकार पर ‘अमेरिका विरोधी’ होने और जी-20 के आर्थिक उद्देश्य को कमजोर करने का आरोप लगाया है। अमेरिका ने इस हफ्ते ही जी-20 की अध्यक्षता संभाली है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बताया कि अमेरिका जी-20 को मूल आर्थिक विकास के मुद्दों पर केंद्रित करेगा और केवल उन्हीं देशों को आमंत्रित करेगा जिन्हें वह दोस्त, पड़ोसी या साझेदार मानता है। अमेरिका ने पोलैंड को शामिल करने का फैसला किया है, जिसे रूबियो ने सुधार अपनाने और भविष्य पर ध्यान देने में सफल देश बताया।
रूबियो ने दक्षिण अफ्रीका पर भ्रष्टाचार, अराजकता और जातीय कोटा लागू करने का आरोप लगाया, जिससे निवेश कम हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीका की पिछली अध्यक्षता ने नफरत और कट्टरपंथ को बढ़ावा दिया। अमेरिकी अध्यक्षता के दौरान रेगुलेटरी बोझ घटाने, सुरक्षित ऊर्जा आपूर्ति और नवाचार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

