ट्रंप का दावा- ‘रूस-यूक्रेन की जंग रुकवाकर रहूंगा’, पुतिन ने ट्रंप को बताया ‘पीसमेकर’ पर कहा- रूस के लक्ष्य पूरे होने पर ही युद्ध होगा समाप्त

नई दिल्ली, 05 दिसंबर, 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने दावा किया कि यह जंग जल्द ही खत्म होने वाली है और सीजफायर (युद्धविराम) का समय अब बेहद करीब आ गया है। उन्होंने कहा कि वे अब तक आठ युद्ध रुकवा चुके हैं और नौवें युद्ध को भी रुकवाकर रहेंगे। ट्रंप ने युद्ध में हो रहे भारी मानव संहार पर चिंता व्यक्त की।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को ‘पीसमेकर’ बताया, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि रूस अपनी तरफ से जंग तभी रोकेगा जब यूक्रेन की सेना उन इलाकों से हट जाएगी, जिन पर रूस ने दावा ठोका है। पुतिन के अनुसार, रूस के लक्ष्य पूरे होने तक यूक्रेन के साथ जंग खत्म नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय देश नहीं चाहते कि यह युद्ध रुके।

ट्रंप ने बताया कि रूस की कुछ मुख्य शर्तें हैं: रूस को अपने कब्जे वाले दो शहर चाहिए और यूक्रेन की नाटो सदस्यता कतई स्वीकार नहीं होगी, क्योंकि यही जंग का बड़ा कारण है। ट्रंप ने जानकारी दी कि एक यूक्रेन पीस प्लान बनाया गया है, जिस पर रूस की सहमति है और अब यूक्रेन को सहमत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Next Post

सीधी मे प्रभारी प्राचार्य के यहां रीवा ईओडब्ल्यू का छापा

Fri Dec 5 , 2025
रीवा:सीधी में रीवा ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई- 50 सदस्यीय टीम हाई स्कूल खोखरा के प्रभारी प्राचार्य अभिमन्यु सिंह चौहान के तीन ठिकानों पर दी दबिश । मड़वास में दो और सीधी शहर में एक स्थान पर हो रही जाँच । हाई स्कूल खो खरा में हैं प्रभारी प्राचार्य भ्रष्टाचार की […]

You May Like