साहसिक खेलों में शामिल होने वालों को अब चाय-नाश्ता भी फ्री

जबलपुर। बरगी बांध के समीप आयोजित किये जा रहे पंद्रह दिनों के झील महोत्सव में सुबह के समय साहसिक खेलों में शामिल होने वाले पर्यटकों को बुधवार 9 अप्रैल से आयोजकों द्वारा निःशुल्क चाय-नाश्ता उपलब्ध कराया जायेगा।

यह निर्णय झील महोत्सव की आयोजक संस्था जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (जेएटीसीसी) द्वारा लिया गया है। जेएटीसीसी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सिंह के मुताबिक 9 अप्रैल से पर्यटको के लिए शुरू की जा रही सुविधा के तहत सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक साहसिक खेलों के प्रतिभागियों को टिकट के साथ निःशुल्क चाय, नाश्ता का कूपन दिया जाएगा। यह कूपन विशेष साहसिक खेलों पर ही प्रदान किये जायेंगे। निः शुल्क चाय नाश्ता के ये कूपन एक से अधिक साहसिक खेलों में शामिल होने वालों को भी दिये जायेंगे, लेकिन सभी खेलों की टिकिटों की कीमत कम से कम एक हजार रुपये होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि साहसिक खेलों में शामिल होने सुबह झील महोत्सव कार्यक्रम में पहुँचने वाले पर्यटकों के लिए चाय, नाश्ता घर से कर के जाने की आवश्कता नहीं होगी। सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि यह निर्णय प्रतिदिन शाम को बड़ी संख्या में आ रहे प्रतिभागियों को देखते हुए लिया गया है। इस निर्णय से झील महोत्सव में शाम को होने वाले भीड में कमी आएगी और पर्यटक झील महोत्सव में सुबह भी जाकर साहसिक खेलों में भाग लेंगे। झील महोत्सव में कुल 18 प्रकार के साहसिक खेल प्रतिदिन हो रहे हैं। हजारों की संख्या में पर्यटक यहाँ पहुँच रहे हैं। प्रत्येक साहसिक खेल के लिए अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। यह 50 रुपये से 2 हजार रुपये तक है। झील महोत्सव में पर्यटकों को ठहरने के लिये एसी स्विस टेन्ट लगाये गये हैं। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

Next Post

बोर्ड परीक्षाओं का 65 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूरा

Tue Apr 8 , 2025
  दसवीं एवं बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाएं हो रहीं चेक   जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं तो मार्च महीने में ही समाप्त हो चुकी हैं, जिसके बाद से ही इनका मूल्यांकन शुरू हो चुका था। जिसका कार्य लगातार जारी है और सभी शिक्षक दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड […]

You May Like