अल्काटेल का पेटेंटेड एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लाँच

नयी दिल्ली 27 मई (वार्ता) फ्रांस के टेक्नोलॉजी ब्रांड अल्काटेल ने मंगलवार को भारतीय बाजार में पेंटेंटेड एक्सपीपेपर डिस्पले वाला नया स्मार्टफोन लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 11999 रुपये है।

अल्काटेल ने भारतीय कंपनी एनएक्ससेल इंडिया के साथ साझेदारी में इस स्मार्टफोन को उतारा है जिसका निर्माण भारत में किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने डिक्सन समूह के साथ साझेदारी की है। यह सीरीज टीसीएल द्वारा संचालित पेटेंटेड एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक के साथ भारत के पहले स्मार्टफोन की शुरुआत है, जो डिस्प्ले तकनीक के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अल्काटेल की पेटेंटेड एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक स्मार्टफोन स्क्रीन इनोवेशन में एक महत्वपूर्ण उन्नति का प्रतिनिधित्व करती है। विभिन्न उपयोगकर्ता आवश्यकताओं के अनुकूल डिज़ाइन किए गए इस डिस्प्ले में चार अलग-अलग व्यूइंग मोड, रेगुलर मोड, इंक पेपर मोड, कलर पेपर मोड और मैक्स इंक मोड हैं, जिन्हें एक क्लिक से आसानी से बदला जा सकता है, जो एक सहज और व्यक्तिगत देखने का अनुभव प्रदान करता है। यह नवाचार भारतीय उपभोक्ताओं के अपने स्मार्टफ़ोन के साथ जुड़ने के तरीके को फिर से परिभाषित करता है, चाहे वह पढ़ने, ब्राउज़ करने या कंटेंट निर्माण के लिए हो।

एनएक्ससेल के मुख्य बिजनेस अधिकारी अजुल विवेक ने वी3 सीरीज के तहत तीन नये स्मार्टफोन लॉच करते हुये कहा कि इसमें वी 3 अल्ट्रा, वी 3 प्रो और वी 3 क्लासिक शामिल है। वी3 अल्ट्रा की कीमत 19,999 रुपये तक है। वी3 प्रो की कीमत 15,999 रुपये है, और वी3 क्लासिक की कीमत 11,999 से शुरू होती है। ये फोन 2 जून 2025 से ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि अल्काटेल वी 3 अल्ट्रा में 7.8 इंच एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले है। इसमें त्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 108 एमपी का मुख्य सेंसर, 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और बहुमुखी शूटिंग के लिए 2एमपी का मैक्रो कैमरा है। बिल्ट-इन फ़िल्टर वाला 32एमपी का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। अल्काटेल V3 प्रो मल्टीटास्कर्स के लिए शक्तिशाली प्रदर्शन लाता है, जिसमें एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक, 4-इन-1 डिस्प्ले मोड, 18जीबी तक रैम और 5200 एमएएच की बैटरी है जो 26 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। वी3 क्लासिक भारत के पहले स्मार्टफोन के रूप में शुरू हुआ है, जो बेहतर रंग सटीकता, स्पष्टता और दृश्य गहराई प्रदान करता है, जो सामग्री देखने और मीडिया खपत के लिए आदर्श है। वी3 क्लासिक में उपयोगकर्ताओं के लिए पीओएस काउंटरों पर वायरलेस तरीके से भुगतान करने के लिए सेगमेंट में पहली एनएफसी सुविधा दी गयी है।

 

 

Next Post

ग्वालटोली तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन, बनेगा प्रमुख पर्यटक स्थल

Tue May 27 , 2025
नीमच। नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक 9 स्थित ग्वालटोली तालाब के सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार कार्य का आज भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, पार्षदगण व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस प्रोजेक्ट पर 1 करोड़ 4 लाख 81 […]

You May Like