खालसा ई-व्हीकल्स ने पेश किये तीन नए इलेक्ट्रिक तिपहिया

नयी दिल्ली 20 जनवरी (वार्ता) वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी खालसा ई-व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में तीन नये वाहन लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने दो नए यात्री इलेक्ट्रिक मॉडल लूका डी6 और लूका एक्सएल के साथ-साथ एक अत्याधुनिक माल ढुलाई इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक शिवम नारंग ने लॉन्च के मौके पर कहा, “ हमारा मिशन अभिनव और टिकाऊ समाधान प्रदान करके शहरी परिवहन में क्रांति लाना है। इन तीन नए वाहनों का अनावरण एक हरित भविष्य के लिए पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्प बनाने की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। लॉन्च किए गए नए वाहन अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित हैं। इसमें 12.2 किलोवाट प्रति घंटा क्षमता वाली उच्च प्रदर्शन वाली लीथियम-आयन बैटरी शामिल है, जो एक बार चार्ज करने पर 172 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। वाणिज्यिक और यात्री, दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए 50 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति, पांच घंटे से कम का तेज़ चार्जिंग समय और 50 पैसे प्रति किलोमीटर की कम परिचालन लागत के साथ नए मॉडल इलेक्ट्रिक परिवहन में सामर्थ्य और सुविधा को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, इन मॉडल में आईओटी सक्षम जीपीएस ट्रैकिंग जैसी स्मार्ट सुविधाएं एक बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करती हैं।”

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यम नारंग ने कहा कि लूका डी6 और लूका एक्सएल को कुशल और बहुमुखी इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण और बेजोड़ विश्वसनीयता के साथ, हमें विश्वास है कि ये मॉडल इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में नए मानक स्थापित करेंगे।”

Next Post

सिनेर ने रूण को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में

Mon Jan 20 , 2025
मेलबर्न, 20 जनवरी (वार्ता) गत चैंपियन जैनिक सिनेर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर डेनमार्क के होल्गर रूण को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं। आज यहां खेले गये मुकाबले में इटली के सिनेर ने कड़ी चुनौती के बीच अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता का पूरा इस्तेमाल […]

You May Like