सिनेर ने रूण को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में

मेलबर्न, 20 जनवरी (वार्ता) गत चैंपियन जैनिक सिनेर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर डेनमार्क के होल्गर रूण को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं।

आज यहां खेले गये मुकाबले में इटली के सिनेर ने कड़ी चुनौती के बीच अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता का पूरा इस्तेमाल करते हुए डेनमार्क के होल्गर रूण पर 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई।

इटली के टेनिस खिलाड़ी ने पहला सेट मात्र 33 मिनट में जीत लिया। 13वीं वरीयता प्राप्त रूण को सिनेर की ताकत और सटीकता को नियंत्रित करने में संघर्ष करना पड़ा। डेन केवल एक बार सिनेर की सर्विस पर 2-0 से आगे थे। हालांकि, रूण ने अपनी लय हासिल करते हुए कई ब्रेक पॉइंट बचाने के बाद दूसरा सेट 6-3 से जीतकर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया।

रूण की मैच में वापसी के बावजूद सिनेर ने तीसरे सेट में अपनी स्थिति मजबूत की। कई ब्रेक पॉइंट बचाने के बाद, सिनर ने रूण की गलतियों का फायदा उठाया, डेन की सर्विस को तोड़कर मैच पर नियंत्रण हासिल किया। रूण ने जांघ की चोट के लिए उपचार भी करवाया, लेकिन सिनेर ने अपना ध्यान बनाए रखा।

चौथा सेट निर्णायक साबित हुआ। इस दौरान टूटे हुए नेट के कारण थोड़े समय के व्यवधान के बाद सिनेर ने गति पकड़ी, रूण की सर्विस को दो बार तोड़ा और फिर आसानी से मैच जीत लिया।

क्वार्टर फाइनल में सिनेर का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर और अमेरिकी खिलाड़ी एलेक्स मिशेलसन के मैच के विजेता से होगा।

Next Post

चीन में स्कूल में हमला कर आठ लोगों की हत्याके दोषी को मृत्युदंड

Mon Jan 20 , 2025
नानजिंग, 20 जनवरी (वार्ता) पूर्वी चीन में जियांग्सू प्रांत के एक स्कूल में चाकू से हमला कर आठ लोगों की हत्या और 17 लोगों को घायल करने के मामले में दोषी व्यक्ति को सोमवार को मृत्युदंड की सजा सुनायी गयी। न्यायालय ने अपने बयान में यह सूचना दी है। चीन […]

You May Like