नकली दवाओं से संकट में स्वास्थ्य व्यवस्था, सरकार आंख मूंदे बैठी: नायक

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी डॉ. मुकेश नायक ने बुधवार को आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में सप्लाई की जा रही कई दवाएं नकली और घटिया गुणवत्ता की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था इन नकली दवाओं के कारण गंभीर संकट में है।डॉ. नायक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इस मुद्दे पर आंखें मूंदे बैठी है और दोषी दवा कंपनियों के खिलाफ किसी ठोस कार्रवाई की उम्मीद नहीं है।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे दवा खरीदते समय सतर्क रहें और उनकी असलियत अवश्य जांचें।कांग्रेस नेता के अनुसार, सरकार की लापरवाही आपराधिक उदासीनता के समान है, जिससे राज्यभर में लाखों लोगों की जान जोखिम में पड़ी हुई है।

Next Post

ग्वालियर जीआईएस सर्वे में 40,000 से अधिक संपत्ति बिना नामांकन मिलीं, 22,000 से अधिक का भूखंड बढ़ा

Wed Oct 8 , 2025
ग्वालियर: नगर निगम द्वारा किए जा रहे जीआईएस सर्वे में अब तक 24 वार्डों का काम पूरा हो चुका है। इस दौरान 40,000 से अधिक नई संपत्तियाँ ऐसी पाई गईं जिनका संपत्ति कर विभाग में नामांकन नहीं था। सर्वे से यह भी पता चला कि 22,332 संपत्तियों का भूखंड दायरा […]

You May Like