रक्षाबंधन के एक दिन पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी

ग्वालियर। रक्षाबंधन के एक दिन पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह से जबरदस्त भीड़ उमड पड़ी है। ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनें ठसाठस चल रही हैं। हालात यह हैं कि स्लीपर कोच जनरल कोचों की तरह ठसाठस नजर आ रहे हैं। स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। यात्रियों को परेशानी न हो इसको लेकर टिकट के लिए अतिरिक्त विंडो शुरू की गई हैं।

राखी पर घर जाने के लिए तत्काल टिकट की मारा-मारी है। कारण यह है कि राखी पर लंबी दूरी की ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। सभी ट्रेनों के स्लीपर से लेकर सभी एसी कोच फुल हैं। इसी कारण अब यात्री तत्काल के भरोसे हैं। तत्काल की सीटें भी मिनटों में फुल हो रही हैं। यात्री ट्रेन में सवार होकर टीसी से सीट मांग रहे हैं। भीड़ के कारण टीसी भी हाथ खड़े कर रहे हैं।

स्टेशन पर भीड़ का आलम यह है कि ट्रेन के आते ही यात्री को जिस कोच में जगह मिलती है उसी कोच में सवार हो रहा है। बाहर जाने वाले लोगों ने पहले से ही टिकट बुक करा लिए हैं लेकिन जिन्होंने स्लीपर में सीटें बुक कराई है उन सीटों पर पहले से ही यात्री जमे रहते हैं। इसके चलते विवाद की स्थिति बन रही है।

Next Post

डिजिटल रिकॉर्ड्स की गुणवत्ता सुधारने बैठक: न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने पर फोकस

Fri Aug 8 , 2025
मंडला। न्यायिक प्रक्रिया को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने हेतु जिला मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एएसपी शिवकुमार वर्मा ने की, जिसमें कोर्ट डेटा सेंटर, अभियोजन व चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ई-अभियोजन और आईसीजेएस पोर्टल पर डेटा एंट्री की गुणवत्ता, […]

You May Like