रीवा:ठंड से राहत मिलने के बाद अब एक बार फिर कड़ाके की ठंड अपना असर दिखाएगी. शनिवार से शीत लहर चलने के साथ गलन भरी ठंड बढऩे की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. पिछले तीन दिन से न्यूनतम तापमान जहा स्थिर है वही दिन के अधिकतम तापमान में दो डिग्री गिरावट आई है. 26 से घटकर सीधे 24 डिग्री दिन का तापमान पहुंच गया है. जिसके चलते धूप होने के बावजूद दिन में ठंड का असर रहा. गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से ठंड का असर कम है, न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रहा.
कई दिन से तापमान स्थिर है लेकिन दिन के अधिकतम तापमान में आई गिरावट ने ठंड बढ़ा दी है. रात में पहले जैसी गलन भरी ठंड नही है लेकिन उत्तर भारत में बर्फबारी होगी, जिसके बाद शनिवार से गलन भरी ठंड बढऩे की उम्मीद है. मौसम विभाग ने भी गलन भरी ठंड और कोहरा की चेतावनी दी है. रीवा सहित समूचे विंध्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था सार्वजनिक स्थानो पर की गई है और रात में खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगो को आश्रय स्थल तक पहुंचाया जा रहा है. शहर में दो आश्रय स्थल बनाए गये है.
