चंदला/छतरपुर। छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के लोधिनपुरवा गांव में 28 जुलाई को एक मंदिर में घायल मिले पुजारी मैयादीन अहिरवार की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर जांच तेज की गई। जांच में सामने आया कि मंदिर में चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों ने पुजारी पर पत्थर से हमला कर दिया था, जिससे उनकी जान चली गई।
चंदला पुलिस ने मुख्य आरोपी कुबेर राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस मामले में तीन नाबालिगों को भी पकड़ा गया है, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना पूरी तरह सुनियोजित थी और आरोपियों ने चोरी में बाधा बनने पर पुजारी को निशाना बनाया।
