पारुल गुलाटी ने “दोनाली” में अपने दमदार किरदार के लिए राइफल और देसी कट्टा चलाने की ट्रेनिंग ली

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने अपनी आने वाली फिल्म “दोनाली” में अपने दमदार किरदार के लिए राइफल और देसी कट्टा चलाने की ट्रेनिंग ली है।

पारुल गुलाटी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट “दोनाली” में एक ताकतवर और धांसू अवतार में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में वह एक डकैत का किरदार निभा रही हैं। अपने किरदार को असली और विश्वसनीय बनाने के लिए पारुल ने बंदूक चलाने की कड़ी ट्रेनिंग ली, जिसमें देसी कट्टा और डबल बैरल रायफल जैसे हथियारों को चलाना और पकड़ना सीखा।

पारुल ने इस चुनौतीपूर्ण किरदार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने एक असली डकैत की तरह दिखने और महसूस करने के लिए गन ट्रेनिंग में खुद को पूरी तरह झोंक दिया। पारुल ने भारतीय पारंपरिक हथियारों को आत्मविश्वास और सटीकता से संभालने की बारीकियां सीखीं।

पारूल ने अपने अनुभव के बारे में कहा, “दोनाली में एक डकैत का किरदार निभाना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रोल में से एक रहा है। मैं चाहती थी कि जब मैं हथियार पकड़े दिखूं तो सबकुछ असली लगे। ये सिर्फ एक्शन का मामला नहीं था, इसमें एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और असलियत भी शामिल थी। देसी कट्टा और डबल बैरल रायफल चलाना सीखने से मुझे इस किरदार को लेकर बिल्कुल नया नज़रिया मिला, और मैं इसे पूरी तरह निभाना चाहती थी।”

फिल्म “दोनाली” में पारुल गुलाटी के साथ बरुण सोबती, चंकी पांडे भी नज़र आएंगे।

Next Post

पूजा टिकमाणी ने तेज हाफ मैराथन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड किया हासिल

Wed Jun 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद, (वार्ता) सबसे तेज हाफ मैराथन का रिकार्ड बनाने वाली पूजा टिकमाणी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। गुजरात में अहमदाबाद शहर की पूजा टिकमाणी ने मंगलवार को यूनीवार्ता को […]

You May Like