दूसरा पकड़ा गया
सतना:चित्रकूट पुरानी लंका तिराहे के निकट स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में असलहे के दम पर दहशत फैलाते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों में से एक ने फांसी लगा कर अपने घर जान दे दी। वहीं दूसरा आरोपी बांदा से पकड़ा गया है।यह घटना चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी लंका तिराहे के निकट वैष्णों गारमेंट्स नामक कपड़े की दुकान में 30 मार्च को हुई थी।
जहां दुकान संचालक अमित केशरवानी के अनुसार कपड़ों का बिल 4 हजार रु का बना. लेकिन दोनों युवक 1 हजार से ज्यादा देने के लिए तैयार नहीं थे. इसी दौरान दोनों ने दुकानदार पर तमंचा तान दिया और जाने से मारने की धमकी देते हुए कपड़ा लूटकर अपने साथ ले गए.लेकिन मंगलवार को इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब लूट के मामले में फरार 1 आरोपी भालू ठाकुर ने शनिवार की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
इस मामले में जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार भोलू की लगातार आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता से परेशान पिता द्वारा सोमवार की शाम डांटा गया था. लिहाजा माना जा रहा है कि पिता की डांट से क्षुब्ध और आत्मग्लानि के चलते भोलू ने देर रात अपने घर में फांसी लगा ली. यह घटना सामने आने पर रैपुरा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया.
दूसरा आरोपी बांदा से गिरफ्तार
चित्रकूट थाना प्रभारी डी आर शर्मा के अनुसार साइबर सेल की मदद से प्राप्त लोकेशन के आधार पर पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं. जिसके चलते सटीक सूचना के आधार पर आरोपी आकाश उर्फ रवि को बांदा उप्र से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई. इसके साथ ही लूटा गया कपड़ा भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया