अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत

सिंगरौली: जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम सहुआर निवासी एक युवक अत्यधिक शराब पीने से दम तोड़ दिया। जिसका शव एक मेढ़ के खाई में मिला है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सहुआर निवासी माधव साहू पिता गहरू साहू उम्र 23 वर्ष बीते दिन को बच्चा पैदा होने की खुशी में एक घर से 1 हजार रूपये लेकर निकला और जमकर कर शराब पिया और रात वापस घर नही आया।

आज दिन मंगलवार की अल सुबह सूचना मिला कि माधव साहू मेढ़ के नीचे खेत में गिरा हुआ है। जहां परिवार जन पहुंच देखा कि वह दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

Next Post

200 लीटर अवैध डीजल के साथ वाहन जप्त

Wed Aug 13 , 2025
सिंगरौली: मोरवा पुलिस ने आज एक बुलेरो वाहन से 200 लीटर चोरी का डीजल जप्त कर कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार मुखबिरो ंके जरिये सूचना मिली एनसीएल परियोजना झिंगुरदह के खदान से एक बुलेरो वाहन पॉच जेरकिन में चोरी का डीजल बेचने लाया जा रहा है। टीआई यूपी सिंह ने […]

You May Like