लाखों की गाड़ियां बेचकर फरार होने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

इंदौर: किराए पर कार चलवाने का लालच देकर कई लोगों की कीमती गाड़ियां हड़पने वाला शातिर ठग आखिर विजयनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी ने खुद को मालिक बताकर कई वाहनों को आगे बेच भी दिया था. महीनों से लापता महिंद्रा थार को पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
कई पीड़ितों की शिकायतों के बाद विजयनगर पुलिस ने बड़े धोखाधड़ी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए आरोपी 28 वर्षीय अंकित विश्वकर्मा निवासी अंबिका नगर, विजयनगर को गिरफ्तार कर लिया है.

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि अंकित कारें रेंट पर चलवाने का भरोसा देकर ले जाता था और फिर महीनों तक वाहन लौटाता नहीं था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-2 अमरेंद्र सिंह ने बताया कि विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरु की थी.

पुलिस रिमांड पर हुई पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह रेंट के नाम पर ली गई गाड़ियों को आगे दूसरे लोगों को बेच देता था और खुद को मालिक बताकर भारी रकम ऐंठ लेता था. पुलिस ने आरोपी से महिंद्रा थार, मारुति आर्टिगा, मारुति वेलिनो और मारुति फ्रॉन्क्स सहित 51 लाख 30 हजार रुपए मूल्य के वाहन बरामद किए हैं. जिनमें से एक थार को टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई के पास से खोजकर जब्त किया

Next Post

समरदीप सिंह, ईशा चंदर प्रकाश और पुरुषों की रिले टीम ने एथलेटिक्स एक्शन के आखिरी दिन नए मीट रिकॉर्ड बनाये

Fri Dec 5 , 2025
जयपुर, (वार्ता) कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के समरदीप सिंह गिल ने पुरुषों की शॉट पुट में अपने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड में सुधार किया, जबकि ईशा चंदर प्रकाश (महिला हेप्टाथलॉन) और उनकी पुरुषों की 4×100मी टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान में एथलेटिक्स एक्शन के आखिरी दिन […]

You May Like