सारनी। नगर के ट्रेचिंग ग्राउंड परिसर के बाहर खुले मैदान में ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं कचरा गाड़ियों से लगातार कचरा डंप किया जा रहा है। सड़ा-गला कचरा खुले में फैलने से आसपास के रहवासी दुर्गंध और गंदगी से बेहाल हैं। स्थिति यह है कि डंपिंग स्थल पर अनावश्यक पशुओं का जमावड़ा भी देखा गया, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय नागरिक संतोष देशमुख,परमानंद बावरिया ने बताया कि कचरे को समय पर अलग-अलग करने के लिए मजदूरों की संख्या अपर्याप्त है। जहां 10 से 13 मजदूरों की आवश्यकता है, वहीं ठेकेदार द्वारा केवल तीन से चार मजदूर दिखाई दे रहे हैं। इससे प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट का पृथक्करण समय पर नहीं हो पा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। आवश्यकता रूप से धरातल पर मजदूर दिखाई नहीं दे रहे हैं।और बिल पूरे मजदूर के नाम से मजदूरी का लगा रहे हैं। दूषित वातावरण से आम जन को गंभीर रूप से बीमारी का खतरा बढ़ गया है रहवासियों को मांग है कि जल्द कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड में डाले व आस पास रहवासियों क्षेत्रों में आवश्यक दवाओं को डालकर स्वच्छता बनाए रखने में मदद करें। पूरे मजदूर पर्याप्त मात्रा में लगाकर जल्द गन्दी बदबू से निजाद दिलाई जाए।इस विषय पर स्वच्छता अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा की गई।
इनका कहना है कि
मजदूर बराबर काम कर रहे हैं। यदि कहीं अव्यवस्था हुई है तो मैं स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और अव्यवस्था को शीघ्र सुधार किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद सारनी स्वच्छता अधिकारी के के भावसार*
