समरदीप सिंह, ईशा चंदर प्रकाश और पुरुषों की रिले टीम ने एथलेटिक्स एक्शन के आखिरी दिन नए मीट रिकॉर्ड बनाये

जयपुर, (वार्ता) कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के समरदीप सिंह गिल ने पुरुषों की शॉट पुट में अपने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड में सुधार किया, जबकि ईशा चंदर प्रकाश (महिला हेप्टाथलॉन) और उनकी पुरुषों की 4×100मी टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान में एथलेटिक्स एक्शन के आखिरी दिन मीट रिकॉर्ड तोड़ दिए।

मुकाबले में सिर्फ़ एक दिन बचा है, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को कैनो और कयाकिंग में सात गोल्ड मेडल जीतकर मेडल टेबल में टॉप पर अपनी बढ़त 41 कर ली।

जहां चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कैनो और कयाकिंग इवेंट्स में दबदबा बनाया, वहीं एथलेटिक्स में तीन नए रिकॉर्ड बने, जिससे चार दिनों में कुल 12 मेडल हो गए। शॉट पुटर समरदीप, जिन्होंने इस साल दो बार के एशियन गेम्स चैंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर को तीन बार हराया है, ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए अपनी दूसरी कोशिश में 19.42मी की दूरी तक शॉट पुट फेंका, जबकि दूसरे स्थान पर रहे गुरु काशी यूनिवर्सिटी के अनिकेत सिर्फ़ 18.08मी की दूरी ही पार कर पाए।

पिछले रिकॉर्ड (18.76) और केआईयूजी रिकॉर्ड (18.75) होल्डर, समरदीप इस साल शानदार फॉर्म में हैं और लगातार 19 मीटर से ऊपर फेंक रहे हैं और जयपुर में भी उन्होंने यही कमाल दोहराया।

24 साल के समरदीप, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में चेन्नई में नेशनल इंटर-स्टेट चैंपियनशिप में 19.82मी का अपना पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड किया था, ने साई मीडिया को बताया, “मैं यहां अपनी यूनिवर्सिटी के लिए परफॉर्म करने आया था क्योंकि मैं वहीं से फिजिकल एजुकेशन में मास्टर्स कर रहा हूं। यहां आने से पहले मुझे टखने में भी चोट लगी थी, लेकिन मैं यहां अपना कंसिस्टेंसी बनाए रखकर खुश हूं।” समरदीप की टीममेट, ईशा चंदर प्रकाश ने हेप्टाथलॉन में 4857 के स्कोर के साथ केआईयूजी रिकॉर्ड तोड़ा। ईशा ने बुधवार को पहले चार इवेंट्स के बाद अपने अपोनेंट्स पर अच्छी-खासी लीड ले ली थी और गुरुवार को भी इस बढ़त को बनाए रखते हुए पिछले रिकॉर्ड में 109 पॉइंट्स का सुधार किया। पिछला रिकॉर्ड लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की सोनू कुमारी के नाम था।

ओलंपियन और 100मी, 200मी के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर अनिमेष कुजूर ने फिर केआईआईटी के लिए कॉम्पिटिशन को शानदार तरीके से खत्म किया, जब उन्होंने अपनी टीम को 40.09 सेकंड के समय के साथ एक नया 4×100मी मीट रिकॉर्ड दिलाया। सिल्वर मेडल जीतने वाली महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ने भी मैंगलोर यूनिवर्सिटी के 40.76 के पिछले केआईयूजी रिकॉर्ड की बराबरी की।

उदयपुर में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने फतेह सागर झील पर कैनो और कयाकिंग एक्शन के आखिरी दिन सात गोल्ड मेडल जीते और इस डिसिप्लिन में 23 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ खत्म किया। गुरु काशी यूनिवर्सिटी तीन गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरी सबसे अच्छी टीम थी।

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में पुरुषों के फुटबॉल फाइनल में, कालीकट यूनिवर्सिटी ने रेगुलर टाइम में गोल-लेस स्कोरलाइन के बाद शूट-आउट में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को 5-4 से हराया।

 

 

Next Post

महू में 10 लाख की झपटमारी का पुलिस ने किया खुलासा, आठ आरोपी गिरफ्तार

Fri Dec 5 , 2025
इंदौर: ड्रीमलैंड चौराहा महू पर हुई 10 लाख की झपटमारी में पुलिस ने आठ आरोपियों को पकड़ लिया. कार्रवाई में 5.45 लाख रुपए, चांदी के ब्रेसलेट और झपटमारी के पैसों से खरीदी गई बाइक बरामद कर मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.महू के ड्रीमलैंड चौराहा क्षेत्र में 28 नवंबर […]

You May Like