महू में 10 लाख की झपटमारी का पुलिस ने किया खुलासा, आठ आरोपी गिरफ्तार

इंदौर: ड्रीमलैंड चौराहा महू पर हुई 10 लाख की झपटमारी में पुलिस ने आठ आरोपियों को पकड़ लिया. कार्रवाई में 5.45 लाख रुपए, चांदी के ब्रेसलेट और झपटमारी के पैसों से खरीदी गई बाइक बरामद कर मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.महू के ड्रीमलैंड चौराहा क्षेत्र में 28 नवंबर को हुई 10 लाख रुपए की झपटमारी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

फरियादी हर्षित भाबर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथियों के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ड्रीमलैंड चौराहा शाखा से नकद राशि निकालकर बस स्टैंड की ओर जा रहा था. तभी बाइक सवार बदमाश उसके बैग में रखी 10 लाख की राशि झपटकर भाग गए थे, मामले में महू पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया कर आरोपियों की तलाश कर माल जब्त किया.

महू थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घटना के बाद तुरंत कार्रवाई के करने के निर्देश दिए थे. इस पर एसडीओपी और एएसपी महू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी की अगुवाई में चार टीमों का गठन किया. टीमों ने मौके सहित आसपास के हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदेहियों की पहचान कर मुखबिर सूचना के आधार पर 4 दिसंबर को आठ आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

गिरफ्तार आरोपियों में सचिन मालीवाड, अभिषेक कनासिया, प्रदुमन सोलंकी, शानू बिलरवान, शुभम गायकवाड़, रौनक चौहान, अश्विन ओसारी और गौरव चौहान शामिल हैं. पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में शामिल होने की बात कबूली ली है. पुलिस ने उनके कब्जे से 5,04,850 रुपए नकद सहित 5,45,850 रुपए की राशि बरामद कर ली है.

इसके अलावा आरोपियों द्वारा झपटमारी के पैसों से खरीदे गए चांदी के ब्रेसलेट और लगभग 30 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. जांच में सामने आया कि वारदात को प्रदुमन, शानू, अश्विन और मुख्य आरोपी राहुल चौहान ने अंजाम दिया था, जबकि अन्य आरोपी आपराधिक साजिश में शामिल थे. आरोपियों में प्रदुमन और शानू पहले भी लूट के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. प्रकरण में मुख्य आरोपी राहुल चौहान फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और शेष राशि की बरामदी के लिए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Next Post

फिट इंडिया ने 64-दिन की दौड़ के लिए डॉन2डस्क के साथ की साझेदारी

Fri Dec 5 , 2025
नयी दिल्ली, (वार्ता) केंद्रीय खेल मंत्रालय के प्रमुख कार्यकम फिट इंडिया ने 64 दिनों के राष्ट्रीय अभियान के लिए पुणे के मूवमेंट सिंपल स्टेप्स फिटनेस के साथ ‘डॉन2डस्क’ के लिए हाथ मिलाया है। अल्ट्रा-रनर और फिट इंडिया इन्फ्लुएंसर आशीष कासोडेकर की अगुवाई में 24 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश की डोंग […]

You May Like