रात के अंधेरे में नजर नहीं आते है स्पीड ब्रेकर, कई दुपहिया वाहन हुए हैं दुर्घटनाग्रस्त

ब्यावरा:नगर के मध्य मुख्य मार्गो पर वाहनों की स्पीड नियंंत्रित करने तथा राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए कईजगहों पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण तो किया गया किंतु यह स्पीड ब्रेकर रात्रि के अंधेरे में नजर नही आने से दुपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है.
हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अपने आधिपत्य वाले राजगढ़ रोड पर शासकीय कॉलेज के आगे डामर की सडक़ पर डामर एवं गिट्टी मुरम के द्वारा कुछ जगह स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया गया लेकिन डामर के होने से यह स्पीड ब्रेकर अंधेरा होते ही नजर नहीं आते है.
समीप आने पर पता चलता ब्रेकर का
रात्रि के अंधेरे में ब्रेकर दिखाई नहीं देते है. समीप आने पर ब्रेकर होने का पता चलता है और जब चालक द्वारा एकाएक बे्रक लगाया जाता है तो कई वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है. यदि इन स्पीड ब्रेकर पर थर्मोप्लास्टिक पेंट कर दिया जाये तो रात्रि के अंधेरे में यह ब्रेकर दूर से ही चमकेंगे और वाहन चालक भी सचेत हो जाएंगे.
गौरतलब है कि पूर्व में भी नगर के मुख्य मार्गो पर भी वाहनों की गति लिमिट में करने स्पीड ब्रेकर तो बना दिए गये किंतु इन पर थर्मोप्लास्टिक पेंट या किसी अन्य प्रकार से संकेतक नहीं होने से यह नजर नहीं आते है.

वाहन चालक भ्रमित होकर इन स्पीड ब्रेकर पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है.राजगढ़ रोड पर शासकीय कॉलेज के दोनों गेट के सामने, श्रीराधाकृष्ण मंदिर के समीप, सब्जी मंडी के यहां, सुठालिया रोड, पुराना तहसील रोड जूना ब्यावरा सहित मुख्य मार्गो पर वाहनों की गति को धीमा करने स्पीड ब्रेकर बना दिए लेकिन इन पर थर्मोप्लास्टिक पेंट नहीं करने से यह अंधेरे में नजर नहीं आते है, इससे दुर्घटना का डर बना रहता है.
जल्द सुरक्षित करेंगे स्पीड ब्रेकर
पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि नगर में स्थित स्पीड ब्रेकर पर जल्द ही थर्मोप्लास्टिक पेंट या किसी अन्य प्रकार से संकेतक लगाए जाएंगे ताकि अंधेरे में स्पीड ब्रेकर दूर से ही स्पष्ट दिखाई दे सकेे.

Next Post

इंडिगो की 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने पर राहुल गांधी भड़के, केंद्र सरकार की 'मोनोपॉली मॉडल' वाली नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

Fri Dec 5 , 2025
नई दिल्ली, 05 दिसंबर, 2025: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की लगातार तीसरे दिन उड़ानों की रद्द और देरी की घटनाओं पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। शुक्रवार को इंडिगो ने अपनी 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं। राहुल […]

You May Like