64 पुलिस कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, 5 लाख तक बढ़ा कल्याण कोष

भोपाल। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा की अध्यक्षता में रविन्द्र भवन, भोपाल में राज्यस्तरीय संयुक्त पुलिस परामर्शदात्री एवं पुलिस कल्याण समिति की वार्षिक बैठक आयोजित हुई। छह वर्ष बाद हुई इस बैठक में पुलिस बल के कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, रिक्तियों की पूर्ति और कार्यक्षमता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

डीजीपी ने बताया कि 7,500 आरक्षकों, 500 सब-इंस्पेक्टर,

सूबेदार और 500 कार्यालयीन स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। नक्‍सल अभियानों में उत्कृष्ट कार्य पर 64 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। अनुकंपा नियुक्ति में तेजी आई है और पुलिसकर्मियों के छह बच्चों का UPSC में चयन हुआ है।

कल्याणकारी प्रस्तावों में मृत्यु उपरांत परोपकार निधि को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया तथा शिक्षा सहायता राशि में 50% की वृद्धि की गई। e-HMRS सिस्टम, e-office और सेफ क्लिक, नशे से दूरी जैसे अभियानों पर भी चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश भर से 111 अधिकारी-कर्मचारी और 50 वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

मंडला की हर्षा बघेल ने MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा में हासिल की 13वीं रैंक

Fri Sep 19 , 2025
मंडला। जिले की होनहार बेटी हर्षा बघेल ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक (भौतिकी) परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 13वीं रैंक प्राप्त कर जनरल कैटेगरी से चयनित होकर मंडला का नाम गौरवान्वित किया है। हर्षा, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के […]

You May Like