इंडिगो की 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने पर राहुल गांधी भड़के, केंद्र सरकार की ‘मोनोपॉली मॉडल’ वाली नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली, 05 दिसंबर, 2025: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की लगातार तीसरे दिन उड़ानों की रद्द और देरी की घटनाओं पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। शुक्रवार को इंडिगो ने अपनी 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसे सरकार की ‘मोनोपॉली मॉडल’ वाली आर्थिक नीतियों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि आम भारतीय एक बार फिर उड़ानों में देरी, रद्दीकरण और असहायता का सामना कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि भारत को हर सेक्टर में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा चाहिए, न कि किसी तरह की मोनोपॉली जैसी मैच-फिक्सिंग। उन्होंने इतिहास में ईस्ट इंडिया कंपनी का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि देश के संस्थान अब आम जनता के लिए नहीं, बल्कि मोनोपॉली समूहों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कुछ उद्योगपतियों ने भारी संपत्ति तो जुटाई है, लेकिन इससे आर्थिक असमानता बढ़ गई है और लाखों छोटे व्यवसाय चौपट हो रहे हैं।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कारोबारी सरकारी और मोनोपॉली दबावों से डर कर अपने व्यवसाय बेचने को मजबूर हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें आईटी, सीबीआई और ईडी की छापों का भय रहता है। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति हमेशा कमजोरों के लिए रही है, लेकिन अब वे समझते हैं कि व्यवसायी समुदाय के साथ भी अन्याय हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह किसी एक व्यवसाय को दूसरों की कीमत पर बढ़ावा न दे और सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल दबाव डालने के लिए न करे।

Next Post

भारत-रूस 23वें शिखर सम्मेलन में रक्षा-ऊर्जा पर होंगे बड़े समझौते, राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत

Fri Dec 5 , 2025
नई दिल्ली, 05 दिसंबर, 2025: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था। आज शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में पुतिन को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के साथ भव्य औपचारिक स्वागत दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

You May Like