जबलपुर: मदन महल एवं धनवंतरी चौराह स्थित शराब दुकानों पर गंदगी पाए जाने पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए शराब दुकानों पर 33 हजार रूपये का स्पॉट फाइन लगाया। इसके साथ ही कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ नक्शे की भी जॉंच कराई जायेगी।जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम ने मदन महल और धनवंतरी चौराहा स्थित दो शराब दुकानों में अचानक दबिश दी।
इस दौरान दोनों ही स्थानों पर परिसर के आस-पास भारी गंदगी और अस्वच्छता पाई गई, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य और शहर की स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन है। इस गंभीर लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों दुकान संचालकों पर भारी स्पॉट फाइन लगाया। उपायुक्त संभव अयाची एवं सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा ने बताया कि मदन महल स्थित शराब दुकान पर 10 हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाया वहीं धनवंतरी चौराहा स्थित शराब दुकान पर 23 हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाया, इस प्रकार, निगम ने दोनों दुकानों से कुल 33 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
निगमायुक्त ने बताया कि कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ अब नक्शे की भी जॉंच कराई जायेगी। कार्यवाही के समय सहायक यंत्री स्वास्थ्य अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज, अर्जुन यादव, पोला राव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष माहोर, अतुल रैकवार, स्वास्थ्य निरीक्षक अनंत दुबे एवं किशन दुबे आदि उपस्थित रहे।
