
जबलपुर: नगर निगम की अतिक्रमण शाखा ने शहर के अनेक क्षेत्रों से अवैध कब्ज़े हटाए गए और भविष्य के लिए सख्त चेतावनियाँ जारी की गईं।निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त किया गया जिसमें रॉंझी दर्शन तिराहा और सगड़ा में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की जगह से और सगड़ा तिराहे पर लेफ्ट एवं राइट टर्न को अवरुद्ध कर रहे लगभग 6 से 8 ठेलों को हटाया गया।
सिविक सेंटर, बड़ा फुहारा, साउथ एवेन्यू मॉल के पास और गौरीघाट क्षेत्र के साथ-साथ कछपुरी ब्रिज में भी अवैध अतिक्रमणों को हटाने की व्यापक कार्रवाई की गई और आवागमन को सुचारू बनाने के लिए अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के साथ-साथ, अतिक्रमण शाखा ने शहर के कई प्रमुख मार्गों पर मुनादी भी करवाई। इसका उद्देश्य लोगों को अवैध कब्ज़ा न करने के लिए जागरूक करना और भविष्य की कार्रवाई से आगाह करना था।
