कैंट में चाकूबाजी, दो घायल

जबलपुर: कैंट थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अमन बाल्मीक 32 वर्ष निवासी रामपुर छापर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि हिटलगंज पुलिया के पास यश करोसिया एवं मिलन वर्षे मिले दोनों शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे मना करने पर उस पर चाकू से हमला कर भाग गए।

इसी प्रकार रोहित बर्मन 35 वर्ष निवासी गली न. 18 सदर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह दोस्त के साथ बाबादीन चौक के पास खडा था तभी अंकुश पासी अपने एक साथी के साथ आया। हाथ मुक्को से मारपीट की एवं उस पर चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी।

Next Post

मामलों की निगरानी-पैरवी में कोई ढिलाई न बरतें: निगमायुक्त

Fri Dec 5 , 2025
जबलपुर: मामलों की निगरानी और पैरवी में कोई ढिलाई न बरतें। अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी न्यायालयीन प्रकरणों में समय पर और प्रभावी ढंग से जवाब प्रस्तुत करें। यह बातें निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने सभी न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण को समय-सीमा के […]

You May Like