जबलपुर: कैंट थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अमन बाल्मीक 32 वर्ष निवासी रामपुर छापर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि हिटलगंज पुलिया के पास यश करोसिया एवं मिलन वर्षे मिले दोनों शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे मना करने पर उस पर चाकू से हमला कर भाग गए।
इसी प्रकार रोहित बर्मन 35 वर्ष निवासी गली न. 18 सदर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह दोस्त के साथ बाबादीन चौक के पास खडा था तभी अंकुश पासी अपने एक साथी के साथ आया। हाथ मुक्को से मारपीट की एवं उस पर चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी।
