ग्वालियर:एसडीओपी बेहट मनीष यादव और अधीनस्थ थाना प्रभारियों ने थाना बेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुजार आदिवासी बस्ती मे जाकर समाज के करीब 30-40 वंचित और जरूरतमंद आदिवासी परिवारों के साथ त्योहार की खुशियाँ बाँटने का प्रयास किया, जिनके लिए यह सर्दी का मौसम एक बड़ी चुनौती है।
पुलिस कर्मियों ने इन परिवारों तक गर्म कंबल और मिठाई के उपहार पहुँचाए। पुलिस ने कहा कि यह पल सिर्फ सामग्री बाँटने के नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने के थे।
