ऑस्ट्रेलिया में हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत

सिडनी, 11अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र वोलोंगोंग के दक्षिण में शनिवार सुबह एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी।
ऑस्ट्रेलिया के राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) की पुलिस ने एक बयान में बताया कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद शेलहार्बर हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान के ज़मीन से टकराते ही उसमें आग लग गयी, लेकिन अग्निशमन एवं बचाव दल (एनएसडब्ल्यू) के कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। आपातकालीन सेवायें फिलहाल घटनास्थल पर हैं।
बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो को दुर्घटना की सूचना दे दी गयी है।

Next Post

83 वर्ष के हुये अमिताभ बच्चन

Sat Oct 11 , 2025
मुंबई, 11 अक्तूबर (वार्ता) बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन आज 83 वर्ष के हो गये। 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्में अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत कोलकत्ता में बतौर सुपरवाइजर की जहां उन्हें 800 रुपये मासिक वेतन मिला […]

You May Like