जबलपुर: बेलबाग में बदमाश ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचा दी।पुलिस के मुताबिक अनुज कोरी 29 वर्ष निवासी तुलसी मोहल्ला बाई का बगीचा बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज करायी।
कि रात 10-50 बजे बाई का बगीचा गली न. 3 के पास खटीक मोहल्ले का रहने वाला राहुल उर्फ छोटू सोनकर मिला और 800 रूपये मांगने लगा उसने रूपये देने से मना किया तो राहुल ने धारदार चीज से हमला कर जांघ में चोट पहुंचा दी।
