युवक पर धारदार हथियार से हमला

जबलपुर: बेलबाग में बदमाश ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचा दी।पुलिस के मुताबिक अनुज कोरी 29 वर्ष निवासी तुलसी मोहल्ला बाई का बगीचा बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज करायी।

कि रात 10-50 बजे बाई का बगीचा गली न. 3 के पास खटीक मोहल्ले का रहने वाला राहुल उर्फ छोटू सोनकर मिला और 800 रूपये मांगने लगा उसने रूपये देने से मना किया तो राहुल ने धारदार चीज से हमला कर जांघ में चोट पहुंचा दी।

Next Post

राजस्थान उच्च न्यायालय ने दिलावर और राजावत के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की अनुमति दी

Fri Dec 5 , 2025
जयपुर, (वार्ता) राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) नेता भवानी सिंह राजावत को बड़ी राहत देते हुए दोनों नेताओं के खिलाफ दर्ज तीन आपराधिक मामलों को वापस लेने की अनुमति दे दी है। न्यायाधीश अनूप कुमार ढंढ की एकलपीठ […]

You May Like