कोरोना रेमेडीज का आईपीओ आठ दिसंबर को खुलेगा

अहमदाबाद, 04 दिसंबर (वार्ता) कोरोना रेमेडीज लिमिटेड का आईपीओ आठ दिसंबर को खुलेगा।

कंपनी की ओर से गुरूवार को यहां जारी बयान के मुताबिक इसके दस रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए प्राइस बैंड 1,008 से 1,062 रुपये तय किया गया है। बोली/प्रस्ताव सोमवार, आठ दिसंबर को खुलेगा और बुधवार, दस दिसंबर को बंद होगा। एंकर इन्वेस्टर बिडिंग डेट शुक्रवार, पांच दिसंबर है। न्यूनतम 14 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 14 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। कर्मचारी आरक्षण भाग में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 54 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है।

इस प्रस्ताव में दस रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है, जो कुल मिलाकर 655.37 करोड़ रुपये तक है।

 

Next Post

रुपया 90.43 प्रति डॉलर के नये निचले स्तर तक टूटा

Thu Dec 4 , 2025
मुंबई, 04 दिसंबर (वार्ता) रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 90.43 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक स्तर तक टूटने के बाद अंत में 25 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सुबह 21.50 पैसे की गिरावट में 90.3650 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कुछ […]

You May Like